Vedanta Share Price Target 2025, 2026, 2030, 2035, 2040, 2050 । वेदांता शेयर प्राइस टारगेट

Vedanta Share Price Target 2025, 2026, 2030, 2035, 2040, 2050 । वेदांता शेयर प्राइस टारगेट

Vedanta Share Price Target 2025: हेलो दोस्तों, स्वागत है आपका एक और नए लेख में आजके इस लेख में आपको Vedanta Share Price Target 2025 – 2050 के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है। साथ ही हम इस लेख में वेदांता लिमिटेड कंपनी आजके समय में किस तरह से प्रदर्शन कर रही है इसके बारे में भी जानकारी देने वाले है। अगर आप इस शेयर में निवेश करना चाहते है या पहले से ही निवेश किया है तो आपको वेदांता लिमिटेड कंपनी के बारे में और उसके शेयर के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है इस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी इस लेख में मिलेगी तो आप हमारे इस लेख को पूरा पढ़िए।

हमने Vedanta ltd कंपनी के पिछले कई सालो के डाटा का एनालिसिस किया है। साथ ही अभी के टेक्निकल एनालिसिस और फंडामेंटल एनालिसिस करने के बाद ही इस कंपनी के भविष्य में शेयर की कीमत के टारगेट की संभावनाएं दी है। इस लेख की मदद से आप कंपनी की आजकी स्तिथि और भविष्य के बारे में जान पाओगे। तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि Vedanta Share Price Target 2025 – 2050 तक क्या हो सकता है –

Vedanta Ltd कंपनी के बारे में

वेदांता लिमिटेड, कंपनी मुख्य रूप से खनन और धातु निर्माण करती है। इस कंपनी की स्थापना 1976 में हुई है। इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्तिथ है। यह कंपनी जिंक, चांदी, तांबा, लोहा, स्टील, एल्युमिनियम जैसे धातु और ऊर्जा क्षेत्र में काम करती है। यह देश की उन कंपनियों में से एक कंपनी है जो देश की GDP में महत्वपूर्ण योगदान देती है। इस कंपनी का मुख्य मिशन यह है की इंडिया को प्राकृतिक संसाधनों और इलेक्ट्रॉनिक्स में आत्मनिर्भर बनाना है। यह कंपनी अपना बिजनेस इंडिया के साथ साथ देशों में भी करती है।

आजके समय में वेदांता Ltd कंपनी के शेयर की कीमत 500 रुपये है। इस कंपनी का पिछले 52 हफ्तों का उच्चतम शेयर प्राइस 524 गया था जबकि इसका 52 हफ्तों में न्यूनतम शेयर प्राइस 211 रुपए गया था। इस कंपनी की मार्किट कैप 1,95,560 करोड़ रुपए है।

 Telegram Group 👉  अभी जुड़े

Vedanta Ltd कंपनी की बैलेंस शीट

वेदांता Ltd ने इस फाइनेंसियल वर्ष में किस तरह प्रदर्शन किया है यह जानना बहुत ही जरूरी है। इस लेख की मदद से वेदांता Ltd ने इस साल कैसे प्रदर्शन किया है और आगे यह कंपनी फ्यूचर में कैसे प्रदर्शन कर सकती है, इसका अनुमान लगा सकते हैं। नीचे वेदांता लिमिटेड की बैलेंस शीट दी है, जिससे कंपनी पर किस तरह की Liabilities है, कंपनी पर कितना कर्जा है और कंपनी के पास कितने एसेट्स है, इसका पता लगा सकते है। कंपनी का एनालिसिस करने के लिए नीचे दिए गए बैलेंस शीट को देख सकते है।

Vedanta Ltd के शेयर महत्वपूर्ण रेशो

Vedanta Share Price Target 2025 से 2050 तक क्या हो सकता है इसके बारे में जानने से पहले हमे Vedanta Ltd के बाकी रेशो के बारे में जानना जरूरी है। इन सभी चीजों से हम कंपनी के फाइनेंसियल स्थिति के बारे में पता कर सकते है।

  • इस कंपनी का PE ratio 31.2 है।
  • कंपनी की बुक वैल्यू 82.6Rs है और फेस वैल्यू 1 है।
  • इसका ROCE ratio 20.9% है और ROE ratio 10.5% है।
  • इस कंपनी का Dividend Yield 7.00% है

Vedanta Ltd के शेरहोल्डर्स

वेदांता कंपनी में निवेश करने से पहले हमें इस कंपनी की होल्डिंग किसके पास है यह जानना बहुत ही जरूरी है। इससे हमे कंपनी के निवेषकों के बारे में पता चलता है और इसके साथ कंपनी में FII और DII की इन्वेस्टमेंट कितनी है इस बारे में भी जानकारी मिलती है।

Vedanta Share Price Target 2025

वेदांता Ltd ने पिछले 5 सालों में 9% की कंपाउंड सेल्स ग्रोथ दिखाई है, जो पिछले तीन सालों में 18% सेल्स ग्रोथ थी। इस कंपनी ने पिछले 3 सालों में -33% की कंपाउंड प्रॉफिट ग्रोथ और पिछले साल -16% की कंपाउंड प्रॉफिट ग्रोथ की है। कंपनी के प्रदर्शन को देखते हुए 2025 में इसके शेयर की कीमत इतनी हो सकता है।

 Share Price Target 2025 Price
First Target 520
Second Target 550
Third Target 590

Vedanta Share Price Target 2026

Vedanta Ltd का पिछले 5 साल का Stock Price CAGR 28% था जो पिछले 3 साल का 19% था और पिछले साल 125% है। इस कंपनी ने पिछले 5 साल में 240% और पिछले साल 128% का Return on Equity दिया है। अगर यह कंपनी इसी तरह ग्रोथ करती है, तो Vedanta Share Price Target 2026 में यह हो सकती है।

 Share Price Target 2025 Price
First Target 600
Second Target 640
Third Target 700

Vedanta Share Price Target 2030

वेदांता लिमिटेड कंपनी का सेल्स 2022 में 132,732 करोड रुपए थी जो 2024 में 143,727 करोड़ हुआ है। साथ ही इस कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में भी ग्रोथ दिखाई दी है। इस कंपनी का नेट प्रॉफिट 2022 में 23,710 करोड़ था लेकिन 2024 में काम हुआ और 7,539 करोड़ पर पहुंचा है। अगर यह कंपनी इसी तरह काम करती है, तो Vedanta Share Price Target 2030 में यह हो सकती है।

 Share Price Target 2025 Price
First Target 950
Second Target 1080
Third Target 1200

Vedanta Share Price Target 2035

Vedanta Ltd ने अपने असेट्स और लायबिलिटी को अच्छी तरह से बैलेंस करके रखा है। 2023 में वेदांता लिमिटेड कंपनी के पास टोटल असेट्स 189,455 करोड़ के थे जो 2024 में 188,118 करोड़ हुआ हैं। यह कंपनी इसी तरह अपने असेट्स और लायबिलिटी बैलेंस बनाकर रखती है तो 2035 में इस कंपनी के शेयर की कीमत इस तरह हो सकती है।

 Share Price Target 2025 Price
First Target 1800
Second Target 1950
Third Target 2100

Vedanta Share Price Target 2040

Vedanta Ltd कंपनी के पास मार्च 2023 तक 39,051करोड़ का रिजर्व कैश था जो 2024 में 30,350 करोड़ पर पहुंचा है। और इस कंपनी पर 87,706 करोड़ का कर्जा है। अगर यह कंपनी इसी तरह प्रदर्शन करती है तो 2040 में इसके शेयर की कीमत इस प्रकार हो सकती है।

 Share Price Target 2025 Price
First Target 2800
Second Target 3050
Third Target 3250

Vedanta Share Price Target 2050

दोस्तों, वेदांता लिमिटेड कंपनी 2050 तक कैसे प्रदर्शन कर सकती है, इस बारे में बताना बहुत मुश्किल है। क्योंकि यह समय बहुत ही लंबा समय है। जिस तरह से कंपनी ने अभी तक इसने ग्रोथ किया है और आगे भी इसी तरह से ग्रोथ करेगी तो इसे देखते हुए हम 2050 तक इसके प्राइस का अंदाजा लगा सकते हैं।

 Share Price Target 2025 Price
First Target 4000
Second Target 4500
Third Target 5000

FAQ’s

Q) Vedanta Share Price Target 2025 में क्या हो सकता है?

Ans- 2025 में Vedanta के शेयर की कीमत 520 – 590 इसके बीच हो सकती है।

Q) वेदांता लिमिटेड कंपनी में क्या काम करती है?

Ans- वेदांता कंपनी लोहा तथा एल्युमिनियम उत्पादन का काम करती है।

Q) 2030 में वेदांता लिमिटेड कंपनी की शेयर की कीमत क्या हो सकती है?

Ans- 2030 में वेदांता लिमिटेड कंपनी की शेयर की कीमत 1800 – 2100 इसके बीच हो सकती है।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने Vedanta Share Price Target 2025 से लेकर 2050 तक क्या हो सकता है इसके बारे में बताने की कोशिश की है। साथ ही वेदांता लिमिटेड के अभी के फाइनेंसियल कंडीशन के बारे में भी बताया है। आप इस कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति को देखकर और निवेश करते समय टारगेट लगा सकते हैं। अगर आपको कोई भी डाउट है तो आप हमे कमेंट कर सकते है।

Disclaimer: हम सेबी रजिस्टर एडवाइजर नहीं है। शेयर मार्केट निवेश जोखिमपूर्ण होता है। निवेश करने से पहले, आप अपनी खुद की एनालिसिस जरूर करें। या निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर ले।

Author

  • My name is Prashant Pawar, a professional blogger and content writer. I have 4 years of experience in the share market and am both a trader and investor. I run stockpricehindi.com, where I provide valuable insights on the share market and stock price targets. My aim is to help investors and traders make informed decisions with accurate and up-to-date information. Explore my blogs to simplify your stock market understanding and achieve your financial goals! 😊

    View all posts

Leave a Comment