Axita Cotton Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2030, 2035

Axita Cotton Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2030, 2035

Axita Cotton Share Price Target 2025: हेलो दोस्तों, स्वागत है आपका एक और नए लेख में आजके इस लेख में आपको Axita Cotton Share Price Target 2025 – 2035 के बारे में जानकारी देने वाले है। इसके साथ हम इस लेख में एक्सिटा कॉटन लिमिटेड आजके समय में किस तरह से प्रदर्शन कर रही है इसके बारे में भी जानकारी देने वाले है। अगर आप इस शेयर में निवेश करना चाहते है या पहले से ही निवेश किया है तो आपको एक्सिटा कॉटन लिमिटेड कंपनी के बारे में और उसके शेयर के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है इस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी इस लेख में मिलेगी तो आप हमारे इस लेख को पूरा पढ़िए।

हमने Axita Cotton ltd कंपनी के पिछले कई सालो के डाटा का एनालिसिस किया है। साथ ही अभी के टेक्निकल एनालिसिस और फंडामेंटल एनालिसिस करने के बाद ही इस कंपनी के भविष्य में शेयर की कीमत के टारगेट की संभावनाएं दी है। इस लेख की मदद से आप कंपनी की आजकी स्तिथि और भविष्य के बारे में जान पाओगे। तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि Axita Cotton Share Price Target 2025 – 2035 तक क्या हो सकता है –

Axita Cotton Ltd कंपनी के बारे में

Axita Cotton Ltd कंपनी की स्थापना 2013 में हुई थी, यह कंपनी कॉटन प्रोडक्ट बनाती है और बेचती है। इस कम्पनी की शुरुवात 2007 में आदित्य ऑयल इंडस्ट्रीज नाम से एक साझेदारी फर्म के रूप में की गई थी, शुरुआत में इस कंपनी ने कपास के बीज के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित किया। इस कंपनी का प्रमुख जिनिंग और प्रेसिंग प्लांट गुजरात में स्थित है। यह कंपनी इंडिया के साथ साथ बांग्लादेश, चीन और इंडोनेशिया जैसे देशो में भी अपना बिजनेस करती है।

आजके समय Axita Cotton Ltd के शेयर की कीमत 16.5 रुपए है। यह एक स्मॉल कैप कंपनी है। इस कंपनी का पिछले 52 हफ्तों का उच्चतम शेयर प्राइस 26 गया था जबकि इसका 52 हफ्तों में न्यूनतम शेयर प्राइस 14 रुपए गया था। Axita Cotton Ltd कंपनी मार्किट कैप 576 करोड़ है।

 Telegram Group 👉  अभी जुड़े

Axita Cotton Ltd शेयर की बैलेंस शीट

Axita Cotton Ltd कंपनी ने इस फाइनेंसियल साल में किस तरह प्रदर्शन किया है यह जानना बहुत ही जरूरी है। Axita Cotton Ltd कंपनी ने इस साल कैसे प्रदर्शन किया है और आगे यह कंपनी किस तरह से ग्रोथ कर सकती है, इसका अंदाज लगा सकते हैं। नीचे Axita Cotton Ltd कंपनी की बैलेंस शीट दी है , जिससे इस कंपनी पर किस तरह की Liabilities है, कंपनी पर कितना कर्जा है और कंपनी के पास कितने एसेट्स है, इसका पता लगा सकते है। इस कंपनी का एनालिसिस करने के लिए नीचे दिए गए बैलेंस शीट का उपयोग कर सकते है।

Axita Cotton Ltd शेयर के महत्वपूर्ण रेशो

Axita Cotton Share Price Target 2025 से 2035 तक क्या हो सकता है इसके बारे में जानने से पहले हम इस कंपनी के बाकि रेशो के बारे में जानना बहुत जरूरी है। इन सभी चीजों से हमे इस कंपनी के फाइनेंसियल कंडीशन के बारे में पता लगेगा।

  • इस कंपनी का PE ratio 31.8 है।
  • कंपनी की बुक वैल्यू 1.86Rs है और फेस वैल्यू 1 है।
  • इसका ROCE ratio 37.9% है और ROE ratio 37.9% है।
  • इस कंपनी का Dividend Yield 0.79% है।

Axita Cotton Ltd कंपनी के शेरहोल्डर्स

अक्षिता कॉटन कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले हमें कंपनी की होल्डिंग किसके पास है इसे जानना बहुत ही जरूरी है। इससे हमे कंपनी के शेयर होल्डर्स के बारे में पता चलता है और कंपनी में FII और DII की होल्डिंग्स कितनी है इसके बारे में पता चलता है। जिस भी कंपनी में आप इन्वेस्ट करने वाले है उस कंपनी के ज्यादा शेयर प्रमोटर्स के पास होने चाहिए।

Axita Cotton Share Price Target 2025

Axita Cotton कंपनी अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने पर फोकस कर रही है। यह इंडिया के साथ साथ विदेशो में अपने बिजनेस को बढ़ाने पर फोकस कर रही है। आजके समय यह कंपनी बांग्लादेश, थाइलैंड, चाइना, वियतनाम और पाकिस्तान आदि देशो में अपना बिजनेस कर रही है। इसने इंडिया के साथ साथ बाकि देशो के मार्किट में भी अपनी पकड़ को मजबूत बनाया है। इसी कारण Axita Cotton Share Price Target 2025 में कुछ इस प्रकार हो सकता है।

  • पहला टारगेट – 20 Rs
  • दूसरा टारगेट – 24 Rs
  • तीसरा टारगेट – 30 Rs

Axita Cotton Share Price Target 2026

यह कंपनी लगातार अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को बेहतर बनाने पर जोर देती है और इसके प्रोडक्ट को अच्छा बनाने के साथ साथ कीमत भी कम होती है। इस कंपनी की 2023 में नेट सेल्स 548 करोड़ रुपए थी जो 2024 में बढ़कर 1,102 करोड़ हुई है। जसमे कंपनी का 2023 में नेट प्रॉफिट 23 करोड़ था जो 2024 में बढ़कर 27 करोड़ हुआ है। कंपनी की इसी ग्रोथ के कारण 2026 में इसके शेयर की कीमत कुछ इस प्रकार हो सकती है।

  • पहला टारगेट – 20 Rs
  • दूसरा टारगेट – 24 Rs
  • तीसरा टारगेट – 30 Rs

Axita Cotton Share Price Target 2027

इस कंपनी ने पिछले 5 सालों में 34% का ROI दिया है। और 3 सालों में 40% है जो पिछले साल 35% का रिटर्न दिया है। इसके कारण Axita Cotton की इस ग्रोथ को देखते हुए इसके 2027 में कुछ इस प्रकार के टारगेट हो सकते है।

  • पहला टारगेट – 33 Rs
  • दूसरा टारगेट – 39 Rs
  • तीसरा टारगेट – 44 Rs

Axita Cotton Share Price Target 2030

इस कंपनी ने पिछले 5 सालों में 39% की Compounded Sales Growth की है और पिछले 3 सालों में 21% है जो पिछले साल 80% की Compounded Sales Growth की है। कंपनी की इसी ग्रोथ को देखते हुए इसके 2030 में कुछ इस प्रकार के टारगेट हो सकते है।

  • पहला टारगेट – 70 Rs
  • दूसरा टारगेट – 80 Rs
  • तीसरा टारगेट – 90 Rs

Axita Cotton Share Price Target 2035

इन्वेस्टर्स, Axita Cotton कंपनी 2035 तक कैसे प्रदर्शन कर सकती है, इस बारे में बताना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि यह समय बहुत ही बड़ा है। लेकिन जिस तरह से अभी तक इसने प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए हम 2035 तक इसके प्राइस का अंदाजा लगा सकते हैं।

  • पहला टारगेट – 200 Rs
  • दूसरा टारगेट – 230 Rs
  • तीसरा टारगेट – 270 Rs

फ्यूचर और ऑप्शन में अंतर

FAQ’s

Q) 2025 में Axita Cotton के लिए शेयर की कीमत क्या हो सकती है?

Ans- Axita Cotton कंपनी के शेयर की कीमत 2025 में 20 से 30 रुपए के बीच हो सकती है।

Q) Axita Cotton ltd कंपनी क्या काम करती है?

Ans- Axita Cotton ltd कंपनी कपास से जुड़े प्रोडक्ट बनाने का काम करती है।

Q) Axita Cotton ltd कंपनी की स्थापना कब हुई है ?

Ans- 2013 में Axita Cotton ltd कंपनी की स्थापना हुई थी।

निष्कर्ष

हम आशा करते है की आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। इस लेख में हमने Axita Cotton Share Price Target 2025 से लेकर 2035 तक क्या हो सकता है इसके बारे में बताने की कोशिश की है। साथ ही इस कंपनी के अभी के फाइनेंसियल स्थिति के बारे में भी बताया है। आप इस कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति को देखकर और निवेश करते समय इन टारगेट का अनुमान लगा सकते हैं। अगर आपको कोई भी डाउट है तो आप हमे कमेंट कर सकते है।

Disclaimer: हम सेबी रजिस्टर एडवाइजर नहीं है। इस कंपनी में निवेश कर्म से पहले आप अपनी खुद की एनालिसिस जरूर करें। या निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर ले।