Patel Engineering Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2030, 2035

Patel Engineering Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2030, 2035

Patel Engineering Share Price Target 2025-2035: नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका एक लेख में, आजके इस लेख में हम आपको Patel Engineering Share Price Target के बारे में जानकारी देने वाले है। अगर आप Patel Engineering कंपनी में निवेश करना चाहते है या पहले से आपने इस कंपनी में निवेश किया है तो आपको इस कंपनी के बारे में और उसके शेयर के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरुरी है। इस लेख में आपको Patel Engineering कंपनी के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी तो आप हमारे इस लेख को पूरा पढ़िए।

हमने Patel Engineering कंपनी का टेक्निकल एनालिसिस और फंडामेंटल देखकर आपके लिए इन टारगेट का अनुमान निकाला है। इस लेख में हमने Patel Engineering Share Price Target 2025 से 2035 तक शेयर की प्राइस क्या होगी इसका अनुमान लगाने की कोशिश की है। तो चलिए जानते है Patel Engineering Share Price Target के बारे में –

Patel Engineering Ltd कंपनी के बारे में

Patel Engineering कंपनी शहरी और ग्रामीण भागों में कंस्ट्रक्शन का काम करती है। यह इंडिया की एक प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी है, इसकी स्थापना 1949 में हुई थी। यह कंपनी रोड, टनल, डैम, आदि के इंडस्ट्रियल स्ट्रक्चर तैयार करने का काम करती है। साथ ही यह कंपनी वाटर सप्लाई करने का भी काम करती है। इस कंपनी का हेड क्वार्टर महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित है। इस कंपनी के शेयर की कीमत आजके समय में 58 है इसकी मार्किट कैप 4,908 करोड़ है।

इस कंपनी का पिछले 52 हफ्तों का उच्चतम शेयर प्राइस ₹79 गया था जबकि इसका 52 हफ्तों में न्यूनतम शेयर प्राइस 42 रुपए गया था। लेकिन अभी पिछले कुछ सालों में इस कंपनी ने कुछ ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। इस कंपनी के शेयर ने 813.50 रुपए का ऑल टाइम हाई लगाया था। अब पिछले कुछ समय से यह कंपनी अपनी सर्विसेज में सुधार लाने की कोशिश कर रही है जिससे इन्वेस्टर्स को अच्छा रिटर्न मिल सके।

Patel Engineering Ltd  के महत्वपूर्ण रेशो

Patel Engineering Ltd share price Target के बारे में जानने से पहले हम इस कंपनी के अन्य रेशो के बारे में जानना बहुत जरूरी है। क्योंकि इन सभी चीजों से हम कंपनी के फाइनेंसियल कंडीशन के बारे में पता कर सकते है।

  • इस कंपनी का PE ratio 21.3 है।
  • कंपनी की बुक वैल्यू 40.8 Rs है और फेस वैल्यू 1 है।
  • इसका ROCE ratio 13.9 % है और ROE ratio 7.5% है।
  • इस कंपनी ने अभीतक अपने निवेशकों किसी भी प्रकार का डिविडेंड नहीं दिया है।

Patel Engineering Ltd की बैलेंस शीट

Patel Engineering कंपनी ने चालू फाइनेंसियल साल में किस तरह प्रदर्शन किया है इस बारे में जानना बहुत जरूरी है। इस कंपनी ने वार्षिक प्रदर्शन कैसे किया है इससे यह कंपनी आगे किस तरह से प्रदर्शन कर सकती है, इसका अंदाज लगा सकते हैं। नीचे कंपनी की बैलेंस शीट दी है , जिससे कंपनी पर किस तरह की Liabilities है, कंपनी पर कितना Borrowings है और कंपनी के पास कितने Assets है, इसे समझने में आसानी होगी। कंपनी का एनालिसिस करने के लिए नीचे दिए गए बैलेंस शीट का उपयोग करे।

 Telegram Group 👉  अभी जुड़े

Patel Engineering Ltd कंपनी के शेरहोल्डर्स

कंपनी में निवेश करने से पहले हमें इस कंपनी की होल्डिंग किसके पास है यह जानना बहुत जरूरी है। आप जिस कंपनी में निवेश करने वाले है उस कंपनी के शेयर ज्यादातर प्रमोटर्स के पास होने चाहिए।

 

Patel Engineering Share Price Target 2025

यह कंपनीअपने निर्माण क्षेत्रों में अपनी मजबूत उपस्थिति बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। इस कंपनी की पिछले तीन सालों में सेल्स ग्रोथ 32% बढ़ गई है। इस कंपनी ने पिछले 3 सालों में 61% का CAGR दीया है। अगर यह कंपनी इसी तरह से ग्रोथ दिखाती रही तो आगे इसके शेयर की प्राइस अच्छी बढ़ सकती है।

  • पहला टारगेट – 70 Rs
  • दूसरा टारगेट – 72 Rs
  • तीसरा टारगेट – 75 Rs

Patel Engineering Share Price Target 2026

इस कंपनी ने मार्च 2024 में 1.34K Cr का रेवेन्यू किया है। जो पिछले साल के रेवेन्यू से 3.48% से ज्यादा है। Patel Engineering कंपनी पावर जेनरेशन का काम करती है। अभी इस कंपनी के पास 8000 मेगावाट पावर जेनरेट करने की कैपेसिटी है। Patel Engineering कंपनी के पास NTPC, NHPC, NHAI आदि सरकारी कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट है।

  • पहला टारगेट – 80 Rs
  • दूसरा टारगेट – 83 Rs
  • तीसरा टारगेट – 87 Rs

Patel Engineering Share Price Target 2027

Patel Engineering कंपनी का नेट सेल्स मार्च 2022 में 3025 करोड रुपए था जो 2023 में बढ़कर 3550 करोड रुपए हुआ है। 2022 में इस कंपनी का प्रॉफिट 72 करोड रुपए था जो 2024 में 290 करोड रुपए हुआ। इस ग्रोथ की वजह से यह मालूम होता है कि कंपनी अपने फाइनेंशियल स्थिति में सुधार कर रही है।

  • पहला टारगेट – 91 Rs
  • दूसरा टारगेट – 94 Rs
  • तीसरा टारगेट – 98 Rs

Patel Engineering Share Price Target 2030

2022 में इस कंपनी का eps 1Rs था जो 2024 में 3.49Rs हो गया। साथ ही इस कंपनी के प्रॉफिट में भी बढ़ोतरी दिखाई दी। यह कंपनी सरकार की रणनीतियों को ध्यान में रखते हुए सरकारी कंपनियों के साथ तालमेल बनती है तो यह और भी तेजी के साथ ग्रोथ कर सकती है। और आसानी से नीचे दिए गए टारगेट आ सकते है।

  • पहला टारगेट – 300 Rs
  • दूसरा टारगेट – 325 Rs
  • तीसरा टारगेट – 345 Rs

Patel Engineering Share Price Target 2035

इन्वेस्टर्स, Patel Engineering कंपनी 2035 तक कैसे प्रदर्शन कर सकती है, इस बारे में बताना बहुत मुश्किल है। क्योंकि यह समय बहुत ही बड़ा है। लेकिन जिस तरह से अभी तक इस कंपनी ने प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए हम 2035 तक इसके प्राइस का अनुमान लगा सकते हैं।

  • पहला टारगेट – 480 Rs
  • दूसरा टारगेट – 520 Rs
  • तीसरा टारगेट – 550 Rs

Jio Financial Services Share Price Target 2025 – 2035

Patel Engineering में निवेश के फायदे और नुकसान

फायदे

1) इस कंपनी ने पिछले 3 साल की तुलना में पिछले साल 99% का CAGR दिया है।
2) इस के पिछले साल के 7% रिटर्न थे जो पिछले 3 सालों में 6% थे।
3) कंपनी की नेट प्रॉफिट में और EPS में ग्रोथ दिखाई दे रही है
4) पिछले साल की तुलना में इस साल कंपनी के पास नेट कैश फ्लो अच्छा है।

नुकसान

1) जिस प्रकार कंपनी ने 2007 में ग्रोथ दिखाई थी वैसे ग्रोथ अभी तक नहीं दिखाई है।
2)  कंपनी ने अबतक अपने निवेशकों को कोई भी डिविडेंड नहीं दिया है।
3) कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग कम है।

FAQ’s

Q) Patel Engineering कंपनी क्या काम करती है?

Ans- इस कंपनी ने अबतक 85 से ज़्यादा बांध, 40 जलविद्युत परियोजना और 300 किलोमीटर से ज़्यादा सुरंगें बनाई है।

Q) 2025 में Patel Engineering Share Price क्या हो सकता है?

Ans – 2025 में Patel Engineering Share Price 70 से लेकर 75 के बीच हो सकता है।

Q) 2030 में Patel Engineering Share Price क्या हो सकती है?

Ans- 2030 में Patel Engineering Share Price 300 से लेकर 345 के बीच हो सकता है।

निष्कर्ष

हमे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। इस लेख में हमने Patel Engineering Share Price Target 2025 से लेकर 2035 तक क्या हो सकता है इसके बारे में बताने की कोशिश की है। साथ ही कंपनी के अभी के फाइनेंसियल स्थिति के बारे में भी बताया है। आप इस कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति को देखकर और हमारे टारगेट को नजर में रखते हुए खुद निवेश करते समय टारगेट लगा सकते हैं। अगर आपको कोई भी डाउट है तो आप हमे कमेंट कर सकते है।

Disclaimer: हम सेबी रजिस्टर एडवाइजर नहीं है। इस कंपनी में निवेश कर्म से पहले आप अपनी खुद की एनालिसिस जरूर करें। या निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर ले।

17 thoughts on “Patel Engineering Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2030, 2035”

Leave a Comment