Intraday Trading Tips In Hindi | Top 7 Intraday Trading Tips
नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका आजके इस पोस्ट में हम आपको Intraday Trading Tips In Hindi के बारे में जानकारी देने वाले है। आज कल बहुत से लोग शेयर मार्केट में इंट्राडे ट्रेडिंग करते है तो उसमे से कुछ लोग पैसे कमा लेते है तो कुछ लोगोंका लॉस हो जाता है। अगर आपको शेयर मार्केट में लॉस हुआ है तो आपको इस पोस्ट को जरूर पढ़ना चहिये जिसकी मदद से आप ट्रेडिंग से अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है।
अगर आपको Trading से पैसे कमाने है तो आपको बाजार के उतार–चढ़ाव को समजना होगा और Intraday Trading के रूल्स का पालन करना होगा। इस पोस्ट में आप Intraday Trading Tips In Hindi के बारे मे जानेंगे, तो चलिए Top 7 Intraday Trading Tips के बारे में विस्तार से जानते है।
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कैसे सीखें
Intraday Trading Tips
अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश और ट्रेडिंग करते है, तो आपको ट्रेडिंग में समय का महत्व तो पता ही होगा। आपको शेयर मार्किट को समझने के लिए और ट्रेडिंग के बारे में समझने के लिए हमने Top 7 Intraday Trading Tips बताए है जिन्हे समजकर कर आप कम रिस्क लेकर जादा प्रॉफिट कमा सकते है। तो आपको नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करना चाहिए।
1) Market के Trend को समझना होगा
अगर आपको शेयर मार्किट में प्रॉफिट कमाना है तो आपको Market के Trend को समझना होगा और उसी साइड में ट्रेड करना होगा। मार्केट में वोलिटिलिटी और Trend दोनों रहते है, तो आपको उसको पहचनाकर वोलिटिलिटी मार्किट को छोड़कर सिर्फ Trend को पहचानकर उसी साइड में ट्रेड करे।
ट्रेड करने के लिए Uptrend या Downtrend कोनसा भी हो सकता है। इंट्राडे ट्रेडर को हमेशा याद रखना है की मार्केट के ट्रेंड के ऑपोसिट ट्रेड नहीं करना है। तो आप इन Intraday Trading Tips को फॉलो करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है।
2) अपनी Trading Strategy बनाए
Intraday Trading मे सफल होना है तो आपको अपनी खुद की Trading Strategy बनानी चाहिए। जब आप बिना Trading Strategy के ट्रेडिंग करेंगे तो आप जादा दिन तक प्रॉफिट नहीं कमा पाएंगे और लम्बे समय मे नुकसान ही होगा। बहुत लोग Youtube पर ट्रेडिंग Strategy देखकर ट्रेडिंग करते है लेकिन जो लोग डिसिप्लिन से ट्रेड करते है वही लोग प्रॉफिट कमाते है।
अगर आपको अपनी Trading Strategy बनानी है तो आपको कम से कम 3 से 4 महीने तक उसे समझना होगा की वह Strategy किस तरह काम कर रही है। कोनसे स्टॉक्स पर, किस टाइम फ्रेम पर अच्छा से काम करती है यह देखना चाहिए। साथ ही उस Strategy को चार्ट पर बैक टेस्ट और फॉरवर्ड टेस्ट करना है तभी आप Confidence से ट्रेड कर सकते है।
3) सही stock को चुनना
जब आप अपनी खुदकी Trading Strategy बनाते है तो आपको उस Strategy में Liquid Stock को ही चुनना है इसके कुछ फायदे है
1) जादातर Chart Patterns, Liquid Stock में अच्छे से काम करते है। आपने जिस Trading Strategy को बनाया है वह ऐसे शेयर्स मे अच्छे से काम करती है। जिससे आप बड़ा प्रॉफिट कमा सकते है।
2) Liquid Stock में जादा मूवमेंट होती है यह भी यह फायदा है जिससे आपको अपने Target जल्दी मिलते है।
इसलिए ट्रेड करते समय आपको हमेशा Liquid Stock को चुनना है। जिससे आपको अच्छा मुनाफा मिल सके।
4) Option Data को देखना चाहिए
अगर आपको ट्रेडिंग से पैसा कमाना है तो आपको Option Data को देखना होगा क्योंकि इस डाटा से हमे यह पता चल जत ही की मार्केट में कितने buyers और sellers है। इससे अंदाजा लग सकता है कि मार्केट ऊपर जाएगा या नीचे। Option Data का उपयोग ज्यादातर ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए करते है क्योंकि Option Data में Put और Call का Data होता है, इस प्रकार आप Option Data को समझकर ट्रेड कर सकते है।
5) ओवरट्रेडिंग से बचे
Intraday Trading Tips की अगली टिप है की ओवरट्रेडिंग से बचे। ट्रेडर को हमेशा में ही ट्रेड करने चाहिए और हमेशा ओवरट्रेड करने से बचना चाहिए। ओवरट्रेड करने की इस गलती को हर ट्रेडर करता है लेकिन जो अनुभवी ट्रेडर होते है वह एक दिन में सिर्फ 2-3 ट्रेड ही करके अच्छा प्रॉफिट कमाते है। ओवरट्रेडिंग से बचना हमारा पहला काम है। ओवरट्रेडिंग से बचने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप पहले ही 2 से 3 Stocks को चुनकर रखे और अगले दिन उसी Stocks में ट्रेड करे।
शेयर बाजार में अगर आपको सफल ट्रेडर बनना है तो आपको Over Trade से बचना। इसलिए आपको दिनमे कम से कम ट्रेड करने होंगे। जब आपका ट्रेड कम्प्लीट हो जाए तो आपको लैपटॉप बंद करना जिससे आप कम ट्रेड करके ओवरट्रेडिंग से बच सकते है।
6) ट्रेडिंग में Stoploss जरूर लगाए
स्टॉक मार्किट में ट्रेडर्स को हमेशा इस बात को ध्यान में होनी चाहिए कि कब ट्रेड करना चाहिए और कब ट्रेड से एग्जिट होना चाहिए और Stoploss लगाकर ही ट्रेड करना चाहिए। Stoploss से ट्रेडर नुकसान कम होता है। Stoploss से हम अपने लॉस को कम कर सकते है। अपने loss को पहले ही तय करने को स्टॉपलॉस कहा जाता है।
उदाहरण के लिए 500 रुपये के भाव पर 50 शेयर खरीदे और आप चाहते है कि मुझे एक शेयर पर 50 रुपये से ज्यादा नुकसान नही होना चाहिए इसलिए आप अपने ट्रेडिंग सिस्टम में जाकर 450 रुपये पर स्टॉप लॉस लगा सकते। इससे आपने लिया हुआ शेयर 450 रुपये पर आएगा तो अपने आप ही एग्जिट होगा। इससे आप बड़ा नुकसान होने से बच सकते है।
7) Risk Management को समजे
Intraday Trading Tips की आखरी टिप है Risk Management को फॉलो करना। ट्रेड लेने से पहले आपको पता होना चाहिए की आपको कितने रुपए कण रिस्क लेना है, अपनी क्षमता से जादा Risk ली तो बड़ा नुकसान हो सकता है। इसलिए हमेशा अपने Risk Management को फॉलो करे।
अगर आपके पास अभी 20000 रुपये हैं लेकिन आप 2000 रुपये का ही risk ले सकते है तो इससे ज्यादा पैसे इंट्राडे ट्रेडिंग में मत लगाइए। इस ट्रेडिंग टिप्स को फॉलो करने से आप बाकी ट्रेडर्स बेहतर बन जाएंगे क्योंकि इंट्राडे ट्रेडिंग में रिस्क मैनेजमेंट पर बहुत से ट्रेडर्स ध्यान नहीं देते जिसकी वजह से ट्रेडर्स को नुकसान उठाना पड़ता है।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट Top 7 Intraday Trading Tips अच्छी लगी होगी। इस पोस्ट में हमने इंट्राडे ट्रेडिंग के महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में जानकरी दी है इस Tips को समझकर आप शेयर बाजार में अपने होने वाले नुकसान को कम कर सकते है और अपने प्रॉफिट को बढ़ा सकते है। अगर आपको हमारा यह लेख Intraday Trading Tips In Hindi अच्छा लगे तो आप उसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर कर सकते है और अगर कोई डाउट है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
Telegram Group | 👉 अभी जुड़े |
FAQ
Q) शेयर मार्केट में नुकसान से कैसे बचे?
Ans- शेयर मार्केट में नुकसान से बचने के लिए आपको टेक्निकल एनालिसिस को सीखना होगा और मार्केट के ट्रेंड के साथ ट्रेड करना चाहिए।
Q) शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कितने बजे तक कर सकते है?
Ans- Ans- 9.15 से 3.30 बजे तक शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते हे।
Q) ट्रेडिंग के 3 प्रकार कौन से है?
Ans- 1. डिलीवरी ट्रेडिंग 2. इंट्राडे ट्रेडिंग 3. स्विंग ट्रेडिंग
Q) इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छी टिप क्या है?
Ans- अगर आप शेयर मार्किट से ट्रेडिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको टेक्निकल एनालिसिस सीखना होगा। उसके बाद चार्ट पेटर्न और कैंडलेस्टिक पेटर्न को सीखना होगा। साथ ही आपको सपोर्ट और रेजिस्टेंस और ब्रेकआउट ट्रेडिंग को समझना होगा।
1 thought on “Intraday Trading Tips In Hindi | Top 7 Intraday Trading Tips”