Jio Financial Services Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030, 2035
Jio Financial Services Share Price Target 2025-2035: हेलो दोस्तों स्वागत है आपका एक लेख में, आजके इस लेख में हम आपको Jio Financial Services Share Price Target के बारे में जानकारी देने वाले है। साथ ही अभी Jio Financial Services कंपनी आजके समय समय में किस तरह प्रदर्शन कर रही है इसके बारे में भी जानकारी देंगे। अगर आप Jio Financial Services कंपनी में निवेश करना चाहते है या पहले से इसमें आपने निवेश किया है तो आपको इस कंपनी के बारे में और उसके शेयर के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरुरी है और वह सारी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी तो आप हमारे इस लेख को पूरा पढ़िए।
हमने इस कंपनी का टेक्निकल एनालिसिस और फंडामेंटल देखकर आपके लिए इन टारगेट की संभावना निकाली है। इस लेख में हमने Jio financial services share price target 2025 से 2035 तक शेयर की प्राइस क्या होगी इसका अनुमान लगाने की कोशिश की है। यह रिलायंस कंपनी की एक सब्सिडियरी कंपनी है। तो चलिए जानते है Jio Financial Services Share Price Target के बारे में –
Jio Financial Services कंपनी के बारे में
Jio financial services कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की ही एक घटक कंपनी है। यह कंपनी इंडिया की सबसे बड़ी फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की कंपनी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज में इस कंपनी का नाम बदलकर जिओ फाइनेंस सर्विस लिमिटेड रखा है। इसकी स्थापना मूल रूप से 1999 में हुई है। जब इसकी स्थापना हुई थी तब इसे JFSL नाम से जानते थे। यह कंपनी फाइनेंस क्षेत्र में काम करती है।
इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है और रिलायंस इंडस्ट्री के द्वारा 2023 में इसका डिमर्जर करके इसे NSE और BSE पर लिस्ट किया था। उसके बाद इस कंपनी में काफी ज्यादा ग्रोथ देखने को मिली है। आजके समय में इस कंपनी के शेयर की कीमत 350 Rs है। यह एक लार्ज कैप कंपनी है, आजके समय इसका मार्केट कैप ₹2,22,237 करोड़ है।
Patel Engineering Share Price Target 2025 – 2035
Jio financial services के महत्वपूर्ण रेशो
Jio financial services share price Target के बारे में जानने से पहले हम इस कंपनी के अन्य रेशो को जानना बहुत जरूरी है। क्योंकि इन सभी चीजोंसे हमें कंपनी के फाइनेंसियल कंडीशन के बारे में पता चलता है।
- इस कंपनी का PE ratio 140.34 है।
- कंपनी की बुक वैल्यू 219 Rs है और फेस वैल्यू 10 है।
- इसका ROCE ratio 1.55% है और ROE ratio 1.27% है।
- इस कंपनी ने अभीतक अपने निवेशकों किसी भी प्रकार का डिविडेंड नहीं दिया है।
Jio Financial Services की बैलेंस शीट
Jio Financial Services कंपनी ने करंट फाइनेंसियल साल में किस तरह प्रदर्शन किया है इस बारे में जानना बहुत जरूरी है। कंपनी ने वार्षिक प्रदर्शन कैसे किया है इससे यह कंपनी आगे किस तरह प्रदर्शन कर सकती है, इसका अंदाजा लगा सकते हैं। नीचे कंपनी की बैलेंस शीट दी है , जिससे कंपनी पर किस तरह की Liabilities है, कंपनी पर कितना Borrowings है और कंपनी के पास कितने Assets है, इसे समझने में आसानी होगी।
Telegram Group | 👉 अभी जुड़े |
Jio Financial Services Share Price Target 2025
फाइनेंसियल एक्सपर्ट्स के अनुसार जियो फाइनेंशियल सर्विस कंपनी पर्सनल लोन, होम लोन, एजुकेशन लोन आदि की फाइनेंसियल सर्विस देकर अपना प्रॉफिट अलग अलग सेक्टर में बढ़ाने की कोशिश कर रही है। इसी वजह से Jio financial services share price target 2025 में कुछ इस प्रकार हो सकता है।
- पहला टारगेट – 410 Rs
- दूसरा टारगेट – 440 Rs
- तीसरा टारगेट – 490 Rs
Jio Financial Services Share Price Target 2026
यह कंपनी पर्सनल लोन, क्रेडिट फैसेलिटीज और कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन आदि की सर्विस देती है। यह कंपनी लगातार अपने ऐसेट को बढ़ा रही है मार्च 2022 में इसके टोटल ऐसेट की वैल्यू 2100 करोड रुपए थी जो मार्च 2023 में ऐसेट की वैल्यू 2400 करोड़ से भी गई है। जिसकी वजह से यह कंपनी में आगे जाकर अपने वैल्यू को और बढ़ा सकती है यह समझ में आता है।
- पहला टारगेट – 540 Rs
- दूसरा टारगेट – 590 Rs
- तीसरा टारगेट – 650 Rs
Jio Financial Services Share Price Target 2027
Jio financial services कंपनी ने अपना कर्जा बहुत कम किया है। आजके टाइम में कंपनी के ऊपर ना के बराबर कर्ज है। और अभीतक इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स को किसी भी प्रकार का डिविडेंड नहीं दिया है। अगर यह कंपनी अपने फाइनेंशियल स्थिति को ऐसे ही अच्छा रखती है तो आगे जाकर इसकी शेयर प्राइस बहुत ऊपर तक जा सकते है।
- पहला टारगेट – 700 Rs
- दूसरा टारगेट – 730 Rs
- तीसरा टारगेट – 790 Rs
Jio Financial Services Share Price Target 2028
Jio financial services कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की ही एक घटक कंपनी है, इसी कारण इस कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग भी अछि है। साथ ही कंपनी में FII और DII की भी अच्छी होल्डिंग है। अगर यह कंपनी ने इसी तरह से अपने होल्डिंग को बनाए रखती है तो यह कंपनी भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। इसी वजह से Jio Financial Services Share Price Target 2028 में यह टारगेट हो सकते है।
- पहला टारगेट – 820 Rs
- दूसरा टारगेट – 860 Rs
- तीसरा टारगेट – 890 Rs
Jio Financial Services Share Price Target 2030
हाल ही में इस कंपनी ने अपने जियो फाइनेंस ऐप का बीटा वर्जन निकाला है। यह पहले लॉन्च किए गए मर्चेंट ऐप से थोड़ा अलग है। यह ऐप कंपनी के द्वारा दिए जाने वाले सर्विसेज की लिस्ट देता है, जो कस्टमर्स को फाइनेंशियल सर्विसेज देने के लिए एक डिजिटल और आसान प्लेटफ़ॉर्म है। इसके मैनेजिंग डायरेक्टर के अनुसार यह दोनों ऐप अपने ग्राहकों तक पहुँचने के लिए एक डिजिटल चैनल के रूप में काम करेंगे।
- पहला टारगेट – 970 Rs
- दूसरा टारगेट – 1010 Rs
- तीसरा टारगेट – 1080 Rs
Jio Financial Services Share Price Target 2035
इन्वेस्टर्स, Jio financial services share price target 2035 तक यह कंपनी कैसे प्रदर्शन कर सकती है, इस बारे में बताना बहुत मुश्किल है। क्योंकि यह समय बहुत ही बड़ा है। लेकिन जिस तरह से अभी तक इस कंपनी ने प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए हम 2035 तक इसके प्राइस का अनुमान लगा सकते हैं।
- पहला टारगेट – 1310 Rs
- दूसरा टारगेट – 1390 Rs
- तीसरा टारगेट – 1460 Rs
Jio financial services कंपनी के शेरहोल्डर्स
Share Holders | June 2024 | March 2024 | December 2023 |
Promoters | 47.1% | 47.1% | 47.1% |
FII Holding | 17.6% | 19.5% | 19.8% |
DII Holding | 12.0% | 12.7% | 13.2% |
Public | 23.4% | 20.7% | 19.9% |
Others | 0% | 0% | 0% |
Jio Financial Services में निवेश के फायदे और नुकसान
दोस्तों जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज में निवेश करने फायदे और नुकसान दोनों है। Jio financial services share price target जानने के बाद हमे इसमें निवेश के फायदे और नुकसान को जरूर समझना चाहिए।
जिओ फाइनेंशियल सर्विस में निवेश के फायदे
1) Jio Financial Services कंपनी के ऊपर अभी कोई कर्ज नहीं है, अगर यह कंपनी इसी तरह कम कर्ज के साथ आगे बढ़ती है तो यह अच्छे रिटर्न दे सकती है।
2) Jio Financial Services कंपनी की बुक वैल्यू पिछले दो वर्ष में बड़ी है, जो कंपनी के ग्रोथ के लिए अच्छा है।
3) यह रिलायंस इंडस्ट्रीज की ही एक दूसरी कंपनी है यह इस कंपनी का एक बहुत बड़ा एडवांटेज है।
जिओ फाइनेंशियल सर्विस में निवेश के नुकसान
1) अभीतक इस कंपनी ने इक्विटी पर अच्छे रिटर्न नहीं दिए हैं जिससे इस कंपनी के ग्रोथ पर बुरा असर दिख रहा है।
2) अगर यह कंपनी अपने फाइनेंशियल स्थिति में और सुधार नहीं करती तो यह कंपनी तेजी के साथ आगे बढ़ नहीं सकती।
FAQ’s
Q) Jio financial services share में निवेश करना सही है?
Ans- जी हां, अगर आप इस कंपनी में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करते है तो आपको फायदा हो सकता है।
Q) Jio Financial Services किस क्षेत्र में काम करती है?
Ans- यह कंपनी फाइनेंस सेक्टर में काम करती है, जिसमें यह सेविंग अकाउंट, फ़िक्स्ड डिपॉजिट प्रोडक्टस शामिल हैं। साथ ही यह हैल्थ इन्स्योरेंश, कार इन्स्योरेंश, बाइक इन्स्योरेंश जैसी सर्विस भी देती है।
Q) Jio Financial Services Ltd का P/E Ratio कितना है?
Ans- Jio Financial Services Ltd का P/E Ratio 140.46 है।
निष्कर्ष
हम उम्मीद करते है की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। इस लेख में हमने Jio Financial Services Share Price Target 2025 से लेकर 2035 तक क्या हो सकता है इसके बारे में बताने की कोशिश की है। साथ ही कंपनी के अभी के फाइनेंसियल स्थिति के बारे में विस्तार से बताया है। आप इस कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति को देखकर और हमारे टारगेट को नजर में रखते हुए खुद निवेश करते समय टारगेट लगा सकते हैं। अगर आपको कोई भी डाउट है तो आप हमे कमेंट कर सकते है।
Disclaimer: हम सेबी रजिस्टर एडवाइजर नहीं है। इस कंपनी में निवेश कर्म से पहले आप अपनी खुद की एनालिसिस जरूर करें। या निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर ले।
11 thoughts on “Jio Financial Services Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030, 2035”